झारखंड में आईएएस अधिकारियों के बीच फेरबदल

झारखंड में आईएएस अधिकारियों के बीच फेरबदल

झारखंड : झारखंड सरकार ने कल आईएएस अधिकारियों के बीच बड़ी फेरबदल की। एक आधिकारिक विज्ञिप्ति में यहां बताया गया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद को पेय जल एवं स्वच्छता के प्रभार के अलावा आबकारी एवं मद्य निषेध का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया जबकि प्रधान सचिव आदित्य स्वरूप को पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभागों का प्रभार सौंपा गया।

प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ ही सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया जबकि प्रधान सचिव के विद्या सागर को मानव संसाधन विकास विभाग का प्रभार सौंपा गया। प्रधान सचिव डीके तिवारी को योजना एवं विकास विभाग के साथ खदान-भूविज्ञान विभाग का प्रभार और ग्रेटर रांची विकास प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक का पद सौंपा गया। इनके साथ ही कई और महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 09:07

comments powered by Disqus