Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 19:09
जमशेदपुर : झारखंड में सुरक्षाबलों ने अब तक के बड़े अभियानों में से एक में आज सरायकेला..खरसावां जिले में पालना बांध के पास सड़क के किनारे लगाए गए करीब 130 बारूदी सुरंग बरामद की।
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार ने कहा, हमने 130 से अधिक बारूदी सुरंग बरामद की है। हर बारूदी सुरंग का वजन एक किलोग्राम है। बारूदी सुरंग टाटा-रांची राजमार्ग पर पालना बांध के पास लगाई गई थी। बारूदी सुरंग माओवादियों के खिलाफ अभियान में शामिल सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाई गई थी।
उन्होंने कहा कि विस्फोट होने की स्थिति में इन बारूदी सुरंगों से कुछ ही क्षणों में एक किलोमीटर के दायरे में व्यापक क्षति हो सकती थी।
तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे कुमार ने कहा कि तलाशी का काम पूरा कर लिया गया है लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 19:09