Last Updated: Friday, January 18, 2013, 23:19
नई दिल्ली : झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद राज्यपाल सैयद अहमद के सलाहकार के तौर पर पूर्व केंद्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता और सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त महानिदेशक के. विजय कुमार का चयन किया गया है। गुप्ता जून, 2009 में सेवानिवृत्त हुए थे। वह उत्तराखंड कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों में अपनी सेवाएं दी हैं।
सीआरपीएफ से सितंबर, 2012 में सेवानिवृत्त हुए कुमार मौजूदा समय में गृह मंत्रालय में नक्सल मामलों के सलाहकार हैं। वह तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्हें साल 2004 में चंदन तस्कर वीरप्पन को खत्म करने के लिए जाना जाता है। दोनों की नियुक्ति का औपचारिक आदेश जल्द ही जारी होने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 23:19