Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 13:02
रांची: झारखंड के रामगढ़ जिले में बस और एक ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हजारीबाग जिले से धनबाद जा रही बस रामगढ़ जिले के कोथरा पेट्रोल पम्प के नजदीक एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई।
परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार की हालत गम्भीर बताई जा रही है। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 13:02