झूठी शान की खातिर आंखे निकालने की कोशिश

झूठी शान की खातिर आंखे निकालने की कोशिश

छतरपुर (मप्र) : छतरपुर जिले के राजनगर पुलिस थानान्तर्गत बरहा गांव में झूठी शान की खातिर एक लड़की के परिजनों ने लड़के के एक 16 वर्षीय भाई की आंखें निकालने के प्रयास किया। राजनगर थाना प्रभारी ओ एस चंदेल ने पीडित हरचरण द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 26 नवंबर को बरहा गांव निवासी काशी पटेल की बेटी गोमाखुर्द गांव के एक लड़के के साथ भाग गयी थी।

लड़की के गायब होने से गुस्साये परिजनों ने पहले तो 27 नवंबर को लड़के के पिता, चाचा, और उसके छोटे भाई हरचरण एवं उसके एक साथी रामेश्वर को पकड़ा और लड़की की बरामदगी के लिये उन्हें दिल्ली ले गये। वहां लड़की नहीं मिलने पर वह वापस लौट आये और हरचरण एवं रामेश्वर को अपने पास रोककर बाकी सबको जाने दिया। कल रात लड़की के परिजन उन दोनो को गांव के पास ही स्थित नाले के पास ले गए और कैंची से हरचरण की आंखें निकालने का प्रयास किया।

लड़की के परिजन ने कल रात हरचरण एवं रामेश्वर को छोड दिया। आज सुबह उन्होंने गांव पहुंचकर राजनगर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस हरचरण को जिला अस्पताल लेकर गयी, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा.कमलेश ने बताया कि हरचरण की आंखे सुरक्षित हैं, लेकिन आंखों के निकट धारदार हथियार से हमला करने से उसे चोट आयी है। पुलिस ने इस मामले में काशी पटेल के अलावा देवीदयाल पटेल, ब्रजगोपाल पटेल रामनाथ पटेल तथा चेतराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 18:14

comments powered by Disqus