झूठी शान की खातिर महिला टीचर की हत्या

झूठी शान की खातिर महिला टीचर की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने `ऑनर किलिंग` के एक मामले में एक युवती की मां एवं भाई को गिरफ्तार किया है और चाचा की तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुत्री दीप्ति छिकारा (24) की अपहरण एवं हत्या के मामले में मां वीरमती एवं भाई मोहित को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उन्होंने दीप्ति की हत्या इस वजह से कर दी कि वह अन्तरजातीय शादी करना चाहती थी। मृतका दिल्ली नगर निगम के स्कूल में शिक्षिका थी।

बाहरी दिल्ली के कंझावला थानाक्षेत्र के जौंती गांव की रहने वाली दीप्ति छिकारा द्वारा गांव के ही ललित वत्स से प्रेम विवाह कर लेने पर घरवालों ने झूठी शान की खातिर दीप्ति को अपने घर बुला गला दबाकर हत्या कर दी और शव को रुड़की ले जाकर गंग नहर में फेंक दिया। दीप्ति दिल्ली नगर निगम के स्कूल में शिक्षिका थी। उसका दोष इतना था कि उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ दूसरी जाति के गांव के ही लड़के से प्रेम विवाह कर लिया था।

यह मामला करीब ढाई महीने पुराना है। इसका खुलासा तब हुआ जब ललित ने पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपनी पत्‍‌नी के बारे में ऑनर किलिंग की आशंका जताई। उच्च न्यायालय ने कंझावला थाना पुलिस को पीडि़ता को पेश करने का आदेश दिया। पुलिस ने ऑनर किलिंग के एंगल से जांच शुरू की तब उन्हें पता चला कि दीप्ति छिकारा (25) की गला दबा कर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने दीप्ति की मां वीरमती (50), चाचा अमित व भाई मोहित (22) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने वीरमती व मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। अमित की तलाश की जा रही है। दीप्ति के शव को थाना पुलिस अभी बरामद नहीं कर पाई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 22:16

comments powered by Disqus