टाइगर मेनन ने समय से पहले कराए विस्फोट

टाइगर मेनन ने समय से पहले कराए विस्फोट

टाइगर मेनन ने समय से पहले कराए विस्फोट मुंबई : मुंबई में 1993 के मार्च में नहीं, बल्कि अप्रैल महीने में सिलसिलेवार बम धमाकों को अंजाम देने की योजना थी। बम हमलों को मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अंजाम देने की भी योजना थी, लेकिन फरार आरोपी टाइगर मेमन के निर्देश पर हमले की तारीख मार्च के लिए मुकर्रर कर दी गई क्योंकि उसे शक था कि पुलिस को उसके नापाक इरादों के बारे में पता चल गया है।

महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख एवं 1993 के मुंबई बम धमाकों की जांच से जुड़े रहे राकेश मारिया ने कहा कि शुरुआती योजना के मुताबिक हमलों को शिवा जयंती यानी मराठा योद्धा शिवाजी की जयंती के मौके पर अंजाम दिया जाना था। घटना के समय मुंबई में बतौर डीसीपी तैनात रहे मारिया ने मुंबई बम धमाकों की गुत्थी को सुलझाने में अहम भूमिका निभायी थी।

मारिया ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और देश के अन्य हिस्सों में मार्च 1993 नहीं बल्कि अप्रैल 1993 में बम धमाके किए जाने थे। लेकिन टाइगर मेमन ने तारीख मार्च के लिए ही तय कर दी और धमाकों को सिर्फ मुंबई में अंजाम दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 09:56

comments powered by Disqus