टाडा कोर्ट ने सलेम की याचिका खारिज की - Zee News हिंदी

टाडा कोर्ट ने सलेम की याचिका खारिज की



मुंबई : मुंबई की एक विशेष टाडा अदालत ने जेल में बंद गैंगस्टर अबू सलेम की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 1993 के मुंबई बमकांड और प्रदीप जैन हत्याकांड में मुकदमे की सुनवाई पर इस आधार पर रोक लगाने की मांग की गई थी कि पुर्तगाल की अदालत ने उसके प्रत्यर्पण को खत्म कर दिया है।

 

टाडा न्यायाधीश जीए सनाप ने सलेम की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि भारत सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश को पुर्तगाल के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और जब तक वहां अंतिम फैसला नहीं सुना दिया जाता तब तक भारतीय अदालतों में सुनवाई पर रोक नहीं लगाई जा सकती।

 

सलेम ने उसी याचिका में यह भी दलील दी थी कि जेल अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि उन्हें लिस्बन में मुकदमे की सुनवाई पूरी होने तक किसी भी अदालत में पेश नहीं किया जाए। उसने दलील दी कि पुर्तगाली अदालत द्वारा उसके प्रत्यर्पण को खत्म करने का आदेश दिए जाने के बाद उसके खिलाफ दर्ज मामलों में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 8, 2011, 21:36

comments powered by Disqus