Last Updated: Friday, November 18, 2011, 14:37
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दिनों घोषित कांग्रेस की 78 प्रत्याशियों की सूची के बाद उभरा असंतोष एक अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता के विरोधी स्वरों से और गहरा गया है।
चुनाव का टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर कांग्रेस की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव द्वारा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिए जाने के बाद पार्टी के पूर्व महासचिव तथा प्रान्तीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अरुण प्रकाश सिंह ने साम्प्रदायिक, भ्रष्ट, अपराधी तथा बाहरी लोगों को टिकट दिए जाने का आरोप लगाया और ऐसे उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाए।
सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी चुनने में साम्प्रदायिक, भ्रष्ट, अपराधी तथा बाहरी लोगों को ही प्राथमिकता दी है। यह पार्टी की छवि और विश्वसनीयता पर धब्बा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता पार्टी आलाकमान को भ्रमित करके अपने चहेते लोगों को बिना समझे-बूझे टिकट दिलवा रहे हैं। भविष्य में पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
सिंह ने यह भी कहा कि असल कांग्रेस कार्यकर्ता ‘कांग्रेस बचाओ-कार्यकर्ता सम्मान बचाओ’ के बैनर तले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात करके उन्हें स्थिति की गम्भीरता से अवगत कराएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 08:33