Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 14:36
देहरादून: उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा उपचुनाव के लिये बुधवार को मतदान होगा जहां से मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी साकेत और भाजपा की महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा और फोटो पहचान पत्र के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेनकार्ड जैसे 14 अन्य दस्तावेजों को प्रस्तुत करके भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
टिहरी लोकसभा सीट तीन जिलों, देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी की 14 विधानसभा क्षेत्रों में फैली है और कल होने वाले मतदान में 563845 महिलाओं सहित सहित कुल 1185606 मतदाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि मतदान के लिये कुल 2011 मतदान स्थल बनाये गये हैं, जिनमें से 334 अतिसंवेदनशील और 311 संवेदनशील घोषित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 14:36