टीआरएस के 15 विधायक निलंबित

टीआरएस के 15 विधायक निलंबित

हैदराबाद : पृथक राज्य का प्रस्ताव स्वीकार करने की मांग को लेकर आंध्रप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के 15 विधायकों को आज सदन से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

राज्य के वित्त मंत्री रामनारायण रेड्डी को वित्त वर्ष 2013-14 का बजट पेश करना था लेकिन सुबह साढ़े नौ बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो टीआरएस के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का प्रस्ताव स्वीकार करने को लेकर नारेबाज़ी की।

इसके बाद अध्यक्ष नादेंदला मनोहर ने सदन की कार्यवाही दस बजे तक के लिए स्थगित कर दी लेकिन सदन का कामकाज दोबारा शुरू होने पर भी व्यवस्था कायम नहीं हो सकी। जब टीआरएस के विधायक किसी तरह भी शांत नहीं हुए तो अध्यक्ष ने सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री धर्मना प्रसाद राव से विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पेश करने को कहा। प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित दिए जाने के बाद टीआरएस के विधायकों को एक दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 13:05

comments powered by Disqus