Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 16:24

हैदराबाद : तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच उस समय वाकयुद्ध तेज हो गया जब गुरुवार को एन चंद्रबाबू नायडू ने के. चंद्रशेखर राव नीत पार्टी को वसूल राजाओं की संज्ञा दी। टीआरएस के इस बयान पर कि तेदेपा ठेकेदारों की पार्टी में तब्दील हो गई है चंद्रबाबू ने यह पलटवार किया।
चंद्रबाबू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आपके तीन विधायकों ने तेलंगाना भावना को भुनाया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने के लिए धन लिया। आप वसूल राजाओं की पार्टी बन गए हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बजाय आप उन्हें सिर माथे पर बिठा रहे हैं। आपको दूसरों पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
टीआरएस विधायक दल के नेता ई राजेंद्र ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि तेलुगू देशम पार्टी ठेकेदारों की पार्टी में तब्दील हो गई है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 21:54