Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 15:02
ज़ी न्यूज ब्यूरोकोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक पंचायत कर्मचारी का कान काट दिया । खबरों के मुताबिक यह कर्मचारी ट्रेड यूनियनों के भारत बंद की वजह से काम पर नहीं आया था, जिससे तृणमूल के कार्यकर्ता नाराज थे। गौरतलब है कि आज 11 ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का दूसरा दिन है।
जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पंचायत वर्कर के घर पहुंचे और उनसे झगड़ने लगे। इस दौरान उन्होंने उनका कान काट दिया। घायल पंचायत कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की सीपीएम, सीपीआई और बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। सीपीआई नेता गुरुदास गुप्ता ने इस घटना को जघन्य बताया। वहीं बीजेपी ने भी इसकी निंदा की है।
First Published: Thursday, February 21, 2013, 15:02