Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 16:03
श्रीकाकुलम (आंध्र प्रदेश) : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ तेदेपा नेता किंजारापू येरेन नायडू का आज सुबह उत्तरी तटीय आंध्र जिले स्थित उनके पैतृक गांव नीम्मड़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका सड़क हादसे में निधन हो गया था।
पुलिस द्वारा बंदूक की सलामी देने के बाद रवाना हुई उनकी शवयात्रा में तेलगु देशम पार्टी प्रमुख एन चन्द्रबाबू नायडू और सैकड़ों पार्टी नेता, कार्यकर्ता और प्रशंसक शामिल हुए। श्रीकाकुलम जिले के जिला कलक्टर सौरभ गौड़ ने सरकार के तरफ से येरेन के शव पर एक पुष्पचक्र चढ़ाया। येरेन नायडू के बेटे राममोहन ने परिवार के एक खेत में सजाई गई चिता को अग्नि दी।
अपने करीबी सहयोगी को अंतिम विदाई देने के दौरान अपने बेटे लोकेश के साथ यहां पहुंचे चन्द्रबाबू की आंखों में आंसू छलक आये। श्रीकाकुलम और पड़ोसी विजयनगरम जिले से हजारों लोग यहां पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजली अर्पित की। नायडू ने आंध्र प्रदेश विधानसभा में और लोक सभा में इन लोगों को चार-चार बार प्रतिनिधित्व किया।
येरेन नायडू को श्रद्धांजली देने वाले में राज्य के मंत्री डी श्रीधर बाबू, सांसद मधु याशकी, विधायक नगम जनार्दन रेड्डी और एस वेनुगोपाचारी सहित कई अन्य लोग शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 16:03