Last Updated: Monday, April 30, 2012, 18:07
भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से आयकर विभाग के छापों की जद में आए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद जोशी को बर्खास्त किए जाने की सिफरिश के दो दिन बाद ही उनकी पत्नी टीनू जोशी को भी बर्खास्त करने की सिफारिश कर दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा अरविंद जोशी को दो दिन पूर्व ही बर्खास्त करने की सिफारिश केन्द्र सरकार से की गयी थी तथा आज उनकी पत्नी को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई है।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग द्वारा वर्ष 2010 में जोशी दंपति के निवास स्थान पर मारे गए छापों में साढे तीन करोड रुपये नगद और लगभग 350 करोड रुपये की सम्पत्ति के दस्तावेज प्राप्त हुए थे। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग से मिले तथ्यों के आधार पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से जांच करायी गयी और उसके बाद पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच से मामले की जांच कराने के बाद उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर जोशी दम्पत्ति को बख्रास्त करने की सिफरिश की गई।
सूत्रों के अनुसार निर्मला बुच के सामने जोशी दम्पत्ति को अपना पक्ष रखने के लिये पर्याप्त अवसर दिए गए, लेकिन यह दम्पत्ति छापे में मिले साढे तीन करोड रुपये नगद और अन्य सम्पत्तियों के लिये सकारात्मक जवाब नहीं दे पाये। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में पत्र केंद्र सरकार को भेज दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 23:37