Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 15:28

बदायूं : भाजपा की वरिष्ठ नेता तथा सांसद मेनका गांधी ने आज कहा कि टीम अन्ना के सियासत में उतरने के ऐलान पर हंगामा बरपाना ठीक नहीं है। स्वच्छ छवि के लोगों को राजनीति में आने के लिए तो प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
आंवला क्षेत्र से भाजपा सांसद मेनका ने जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक से पहले पत्रकारों से कहा कि अगर अच्छे और ईमानदार छवि वाले लोग राजनीति में आते हैं तो इसमें बुरा क्या है। इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जब अच्छे लोग सियासत में आएंगे तभी तो बुरे लोगों को बाहर निकाला जा सकेगा।
उन्होंने कहा, ‘अन्ना हजारे और उनकी टीम के लोगों के राजनीति में उतरने और चुनाव लड़ने के संकेत देने मात्र से ही इतना हो हल्ला हो रहा है, मानो उन लोगों ने ‘बलात्कार’ कर डाला हो।’ मेनका ने कहा कि अन्ना हजारे और बाबा रामदेव की टीम में पढ़े-लिखे तथा सम्भ्रान्त वर्ग के लोग हैं। अगर ऐसे 150 लोग चुनकर संसद में पहुंच जाते हैं तो सदन की सूरत बदल जाएगी।
उन्होंने कांग्रेस की तुलना रावण से करते हुए कहा, ‘जब श्रीराम लंका विजय के लिए जा रहे थे तो रावण ने उनकी सेना देखकर अपने मंत्रियों से कहा था कि आने दो, ये बंदर और भालू हमारा क्या कर लेंगे, लेकिन उसके बाद श्रीराम ने रावण का क्या हश्र किया यह तो सभी जानते हैं।’
First Published: Saturday, August 11, 2012, 15:28