Last Updated: Friday, August 3, 2012, 16:57
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे टीम अन्ना द्वारा राजनीतिक दल बनाने की इच्छा का स्वागत किया। विधानसभा परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में नीतीश ने गांधीवादी अन्ना हजारे की टीम द्वारा राजनीतिक दल बनाने की इच्छा का स्वागत किया।
उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में व्यक्ति और व्यक्ति समूहों को राजनीतिक दल बनाने का अधिकार है। यदि टीम अन्ना ने राजनीतिक दल बनाने की इच्छा व्यक्त की है तो इसमें ऐसी कोई बात नहीं है कि किसी अन्य पार्टी के लोग उसका विरोध करें।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 16:57