Last Updated: Wednesday, November 30, 2011, 11:19
मालेगांव : मालेगांव में मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टेम्पो के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में अधिकतर औद्योगिक श्रमिक थे। दुर्घटना दारेगांव बारी में उस समय हुई जब टेम्पो ने सीमेंट से लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।
दुर्घटना उस समय हुई जब नासिक के सतपुर निवासी ये लोग अमरावती में एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। मारे गए 10 लोगों में से नौ की पहचान पुंदलिक बाकाजी (40), आत्माराम शंकर (42), पंढरीनाथ शिवराम (62), टेम्पो चालक युवराज रमाराव (35), विट्ठल सीताराम (40), तुलसीराम मारुति (42), कैलाश सीताराम (35) और मिलिंद गुंजल (28) के रूप में हुई है। घायलों को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 30, 2011, 16:49