टैक्सी की हड़ताल से ठहरा कोलकाता - Zee News हिंदी

टैक्सी की हड़ताल से ठहरा कोलकाता

ज़ी न्यूज ब्यूरो
कोलकाता : मुंबई के बाद अब कोलकाता के 33 हजार टैक्सी चालक भी किराया वृद्धि की मांग को लेकर आज हड़ताल पर हैं। टैक्सी चालक यूनियन टैक्सी के किराया आठ रुपए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल की वजह से कोलकाता के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोलकाता : बंगाल टैक्सी समिति द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा के बाद आज शहर की 33,000 टैक्सियों में से ज्यादातर सड़कों पर नहीं दिखीं। हड़ताल का प्रभाव रोजाना ऑफिस जाने वालों के अलावा, शहर के एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों और शहर के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों हावड़ा रेलवे स्टेशन और सियालदह रेलवे स्टेशन के यात्रियों पर ज्यादा पड़ा।

 

राज्य परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि इन दोनों स्टेशनों से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके उदेश्य से ही ज्यादा से ज्यादा बसों को चलाने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि यह भी खबर है कि जो टैक्सी ड्राइवर टैक्सी चलाना चाहते थे उन्हें बलपूर्वक टैक्सी नहीं चलाने दिया गया ताकि वे सड़क से दूर ही रहें।

 

हालांकि, बंगाल टैक्सी समिति के महासचिव विमल कुमार गुहा ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है। उनका कहना है कि हड़ताल में भाग नहीं लेने वाले टैक्सी ड्राइवरों के खिलाफ किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया गया है। सभी टैक्सी ड्राइवर किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 15:19

comments powered by Disqus