Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 11:07
कोलकाता : रवींद्रनाथ टैगोर का पड़ोसी देश में बहुत प्रभाव होने की बात कहते हुए चीन के
जाने-माने उपन्यासकार बी फेयियू का कहना है कि वह नोबेल पुरस्कार विजेता की कविताओं
को पढते और बॉलीवुड फिल्मों को देखते हुए बड़े हुए हैं।
‘थ्री सिस्टर्स’ के लिए वर्ष 2010 में ‘मैन एशियन लिटररी प्राइज’ विजेता ने कहा, युवावस्था के
दौरान टैगोर का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक था। मैंने उनकी बहुत सारी कविताएं पढीं। उनकी
कहानियों और उपन्यासों में मानवता के लिए उनका पवित्र प्यार देखने को मिलता है। उनका
कार्य भाषा, भूगोल या संस्कृति की सीमा से परे है। एपीजे कोलकाता साहित्य महोत्सव में भाग
लेने के लिए भारत आए फेयियू ने कहा, टैगोर का अभी भी चीन में काफी प्रभाव है।
लगभग हर युवा साहित्य में रुचि रखता है और उनका नाम जानता है। उन्होंने कहा,
युवावस्था में मैंने बहुत सारी भारतीय फिल्में देखीं। मेरी सबसे ज्यादा रूचि गीत और नृत्य के
प्रति रही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 16:37