टोल मांगने पर टोलकर्मी की हत्या - Zee News हिंदी

टोल मांगने पर टोलकर्मी की हत्या

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

गुड़गांव: टोल इंचार्ज कर्नल टीआर शर्मा की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
गुड़गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग आठ स्थित खेड़कीदौला टोल टैक्स प्लाजा पर बृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे टोल भुगतान को लेकर बोलेरो चालक ने टोलकर्मी को गोली मार दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल टोलकर्मी को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खेड़कीदौला थाना पुलिस ने इस मामले में टोल इंचार्ज कर्नल टीआर शर्मा की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

बताया जाता है कि टोल मांगने को लेकर चालक व टोमकर्मी में विवाद हुआ था. टोल स्थित कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम की तस्वीरें कैद हुई हैं.पुलिस कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार  बोलेरो चालक ने टोल काट रहे उमेश को कुछ दस्तावेज दिखाए और टोल से छूट की बात कही.

दस्तावेज दिखाने के बाद भी जब उमेश ने टोल काटना चाहा तो बोलेरो चालक ने तैश में आकर उमेश पर गोली चला दी और मौके से वाहन सहित फरार हो गया.

खेड़कीदौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव यादव ने बताया कि टोल इंचार्ज के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

First Published: Saturday, September 24, 2011, 09:05

comments powered by Disqus