ट्रक और बस की टक्कर में 11 मरे

ट्रक और बस की टक्कर में 11 मरे

धार: जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर बदनावर के निकट पंचकवासा गांव में एक निजी यात्री बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गये।

आज सुबह गुजरात से इंदौर जा रही निजी यात्री बस पंचकवासा गांव के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। इस घटना में तीन पुरुषों, तीन महिलाओं , तीन बालिकाओं और दो बालकों की मौत हो गई तथा दस अन्य घायल हो गए। घायलों को बदनावर अस्पताल ले जाया गया जहां से दो को गंभीर अवस्था में इंदौर भेज दिया गया।

प्रभारी मंत्री महेन्द्र हार्डिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायलों का निशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिये हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 10:03

comments powered by Disqus