ट्रक-वैन की टक्कर में 3 की मौत

ट्रक-वैन की टक्कर में 3 की मौत

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक ट्रक और मारुति वैन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में वैन का चालक भी शामिल है। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात माधव नगर थाना क्षेत्र के बरगवां में एक मारुति वैन को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को अस्पताल ले जाते समय तीन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जबकि मृतकों का शव अंत:परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 14:43

comments powered by Disqus