Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 16:33

चेन्नई : चालू छठे आर्थिक गणना फार्म में नंबर 9 ट्रांसजेडर के लिए निर्धारित करने की खबरों पर चिंता जाहिर करते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने ‘गलती’ सुधार मांग की है क्योंकि स्थानीय लोग इस नंबर का इस्तेमाल समुदाय के सदस्यों का मजाक बनाने के लिए करते हैं।
उन्होंने याद किया कि उनकी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार ने 2008 में ट्रांसजेंडर के लिए ‘टी’ अक्षर के साथ राशन कार्ड जारी किया था। लेकिन, इस आर्थिक गणना में नंबर 1 और 2 पुरूष एवं महिला तथा 9 ट्रांसजेंडर के लिए तय किया गया है।
करुणानिधि ने पार्टी के एक बयान में कहा है, ‘उनका (ट्रांसजेंडर) कहना है कि नंबर 9 का इस्तेमाल उन्हें उकसाने के लिए होता है और सरकार ने खुद भी उसी नंबर का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया है।’
उन्होंने कहा कि मामले पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया। गणना अभियान के लिए जिम्मेवार केंद्र सरकार में लगे अधिकारियों को गलती में सुधार के लिए कदम उठाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 16:33