Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 14:10
शिलांग : मेघालय के पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में दो ट्रेनी पुलिसकर्मियों को सजा के तौर पर पेशाब पीने के लिए मजबूर करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि इस घिनौनी हरकत को उन्हीं के प्रशिक्षण अधिकारी ने अंजाम दिया है। आरोपी प्रशिक्षक को नौकरी से हटा दिया गया है।
पश्चिमी गारो हिल्स जिले के गोराग्रे में द्वितीय मेघालय पुलिस बटालियन में रविवार को इस घटना को अंजाम दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सामुदायिक रसोई में दोपहर के खाने के समय दोनों हवलदारों का एक अन्य नवनियुक्त हवलदार से झगड़ा हो गया था। प्रशिक्षक ने कथित तौर पर तीनों हवलदारों से बोतलों में पेशाब करने के लिए कहा और फिर उन दोनों हवलदारों पर उसे पीने के लिए दबाव बनाया। रात के समय करीब 600 हवलदारों के सामने यह घटना हुई।
मेघालय पुलिस के अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रशिक्षक को उसके पद से हटा दिया है और उससे इस घटना के सम्बंध में स्पष्टीकरण मांगा है। द्वितीय मेघालय पुलिस बटालियन के कमांडेंट एन. राजामाथानंदन ने बताया कि इस तरह की सजा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह उन्हें अतिरिक्त अभ्यास की सजा दे सकते थे। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 14:10