Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 05:30
बालेश्वर : पुरी-गुवाहाटी एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में आज पांच फुट लंबा अजगर मिलने से यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। यह अजगर कोच की छत के पास स्थित एक खूंटी से लटक रहा था। अजगर को बालेश्वर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पकड़ा। कोच में अजगर होने की सूचना यात्रियों ने ही दी थी।
बालेश्वर में आरपीएफ के प्रभारी अधिकारी अमूल्य बिस्वाल ने कहा, ‘जब ट्रेन शाम सात बजे बालेश्वर स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने स्टेशन पर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवानों को सूचना दी। हमने इसकी सूचना तत्काल ट्रेन के गार्ड को दी जिसके बाद हम अजगर को पकड़ने में कामयाब हुए।’
अजगर को कोच में शौचालय के पास पकड़ा गया। संदेह जताया जा रहा है कि यह उस समय भाग गया होगा जब कोई इसकी तस्करी का प्रयास कर रहा होगा। अधिकारी ने बताया कि अजगर के चक्कर में गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन करीब आधा घंटे लेट हुई। स्थानीय वन अधिकारियों से अजगर को अपने कब्जे में लेने को कहा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 11:00