Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 09:15
सुपौल : बिहार के सुपौल जिले में जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सरायगढ के पास बुधवार तड़के सवारी रेलगाड़ी से एक यात्री बस के टकरा जाने के कारण एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये।
राघोपुर से सहरसा जा रही एक पैंसेजर ट्रेन से सरायगढ के करीब बुधवार सुबह करीब चार बजे रेलवे क्रासिंग के पास एक यात्री बस के टकरा जाने के कारण बस पर सवार एक यात्री की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। बस पर 26 यात्री सवार थे और बस पटना से सुपौल आ रही थी।
हादसे के बाद पटरी से बस का मलवा हटाने का कार्य जारी है और परिचालन शुरु कराया जा रहा है। पैंसेजर ट्रेन को सरायगढ स्टेशन के पास रोक दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 09:15