ट्रेन हादसा : 12 ट्रेनें निरस्त, कई का रुट बदला

ट्रेन हादसा : 12 ट्रेनें निरस्त, कई का रुट बदला

कसरा (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बीती रात पटरी से उतरी एक लोकल ट्रेन के डिब्बों से विदर्भ एक्सप्रेस की टक्कर के बाद मध्य रेलवे के कल्याण-कसरा प्रखंड पर आज रेल यातायात बाधित रहा और 12 ट्रेनें निरस्त कर दी गयीं तथा एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को रास्ता बदलकर भेजा गया।

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 13 घायल हो गये। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं लेकिन छह लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, वहीं नौ को थोड़े समय के लिए रद्द कर दिया गया है। एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 14:37

comments powered by Disqus