ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ - Zee News हिंदी

ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

गाजियाबाद : महानगर में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए एसएसपी रघुबीर लाल ने साइबर क्राइम अपराध के विरूद्ध अभियान चलाए जाने को कड़े निर्देश दिए हैं। जिसके चलते महानगर पुलिस को एक बड़ी सफलता भी मिली है।

 

पुलिस ने इंटरनेट पर फर्जी कम्पनी के नाम से वेबसाइट बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके तीन सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने पकड़े गये ठगों के पास से लाखों रूपये की नगदी व एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक व बैंक से जुड़ी सैकड़ों चेक बुक भी बरामद की है।

 

एसएसपी रघुवीर लाल ने बताया कि मनीष विपिन और अजरुन को चौधड़ी मोड़ से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। लाल ने बताया कि पकड़े गये गिरोह के सदस्य इंटरनेट पर फर्जी कम्पनी की वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का काम करते थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 22, 2011, 08:47

comments powered by Disqus