ठाणे तूफान के बाद राहत अभियान जारी - Zee News हिंदी

ठाणे तूफान के बाद राहत अभियान जारी

कुड्डालूर (तमिलनाडु) : ठाणे तूफान के कारण हुई तबाही के तीन दिन बाद कुड्डालूर जिले और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में राहत अभियान युद्ध स्तर पर जारी है।

 

बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए 2000 से ज्यादा लोगों को तैनात किया गया है लेकिन सरकार ने सोमवार को कहा कि स्थिति को सामान्य होने में अभी एक सप्ताह और लगेगा।

 

प्रमुख सड़कों पर गिरे पेड़ो और अन्य मलबे को हटाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली लेकिन अंदरूनी इलाकों में जनजीवन अभी भी अस्त व्यस्त है। प्रभावित इलाकों में राहतकर्मी बिजली और जल आपूर्ति को बहाल करने के लिए भागीरथी प्रयत्न कर रहे हैं।

 

राहत अभियानों पर नजर रख रहे तमिलनाडु के ग्रामीण उद्योग मंत्री एम सी संपत ने कहा कि बिजली आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से बहाल की जाएगी और पूरे जिले में सामान्य होने में इसे एक और हफ्ता लग सकता है।

 

तूफान से तमिलनाडु के कड्डालूर जिले में 40 जबकि पुडुचेरी में सात लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान के कारण फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है और हजारों लोग राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हैं। कुड्डालूर जिले में शैक्षणिक संस्थान पांच जनवरी और पुडुचेरी में बुद्धवार तक के लिए बंद हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 19:39

comments powered by Disqus