Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 03:29
ठाणे: ठाणे जिले के भिवंडी शहर में मंगलवार रात एक इमारत के गिर जाने से छह महिलाओं और एक लड़की सहित कम से कम आठ लोग मारे गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दीवाली के मौके पर तीन मंजिला इमारत गिरने की यह त्रासदी गौतम कम्पाउंड न्यू कॉलोनी में घटी। इस हादसे में कम से कम चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 20 अन्य घायल हुए।हादसे में घायल चार लोगों की बुधवार को मौत हो गई।
इमारत के मालिक जगदीश पेंडाम और एक स्थानीय भवननिर्माता नसीर सईद को गिरफ्तार किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 08:59