ठाणे में बस-टैंकर की टक्कर , 15 मरे -Thane road accident, 15 killed in tanker collision

ठाणे में बस-टैंकर की टक्कर , 15 मरे

ठाणे में बस-टैंकर की टक्कर , 15 मरेठाणे (महाराष्ट्र) : मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बुधवार को मेदवान खिंड में एक निजी बस और एक टैंकर के बीच टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गयी और 36 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह सात बजे तब हुई जब यात्रियों से भरी एक बस एक टैंकर से टकरा गयी। उप जिलाधिकारी मनोज गोहाड ने बताया कि राहत और बचाव अभियान शुरू किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘आपदा प्रबंधन बल को वहां सेवा में लगा दिया गया है और चिकित्सा दल को दुर्घटना स्थल रवाना किया गया है।’ अतिरिक्त जिलाधिकारी अशोक शिंगारे ने बताया कि घायलों को दहानू के आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से जख्मी लोगों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 12:27

comments powered by Disqus