डल झील के शिकारे में ब्रिटिश महिला की हत्या

डल झील के शिकारे में ब्रिटिश महिला की हत्या

श्रीनगर : श्रीनगर की डल झील में एक हाउस बोट में आज 24 साल की एक ब्रिटिश महिला का शव पाया गया। पुलिस ने बताया कि सारा एलिजाबेथ नाम की इस महिला का शव आज सुबह एक हाउस बोट में उसके कमरे में खून से लथपथ पाया गया। पुलिस को हत्या से पहले पीड़िता के साथ बलात्कार किए जाने का संदेह है क्योंकि उसके कपड़े फटे हुए थे।

पुलिस ने बताया कि हाउस बोट के दूसरे कमरे में रह रहे नीदरलैंड के पर्यटक डेविट रिचर्ड (43) को घाटी से भागने की कोशिश करते हुए काजीगुंड में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरफ्तार किया गया। काजीगुंड श्रीनगर से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि फॉरेंसिक लैब के विशेषज्ञों का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 10:05

comments powered by Disqus