डाइटिंग से दूर रहें युवा, वरना डेंगू से होंगे पीडि़त: ममता

डाइटिंग से दूर रहें युवा, वरना डेंगू से होंगे पीडि़त: ममता

डाइटिंग से दूर रहें युवा, वरना डेंगू से होंगे पीडि़त: ममताकोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज युवाओं को डाइटिंग से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि इससे उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है और वे डेंगू जैसी बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं। ममता यहां एक संवाददाता सम्मेलन में डेंगू के प्रसार के बारे में बोल रही थीं और इसी दौरान उन्होंने युवाओं को यह सलाह दी।

उन्होंने युवाओं से पर्याप्त मात्रा में भोजन और पानी लेने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरे युवा मित्रो, मैं आप सभी से अपील करती हूं कि डाइटिंग नहीं करें क्योंकि इससे आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाएगी और आप डेंगू जैसी बीमारियों की गिरफ्त में आ सकते हैं।’’ राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या अब तक 600 से अधिक हो चुकी है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 00:40

comments powered by Disqus