डासना जेल के 9 कैदी 10वीं परीक्षा पास

डासना जेल के 9 कैदी 10वीं परीक्षा पास

गाजियाबाद : डासना जेल में बंद नौ कैदी हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे और वे सभी प्रथम श्रेणी में सफल रहे हैं।

जेल अधीक्षक वीरश्वर राज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डासना जेल में बंद नौ कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। वे सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं ।

परीक्षा में सफल रहने वाले कैदियो में मनोज, सोनू, प्रतीक, अनिल, शाहिद राणा, राकेश, पुरुषोत्तम, जगत सिंह व सुरेन्द्र सिंह शामिल है । (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 9, 2012, 19:07

comments powered by Disqus