डिंपल की राह आसान, बसपा का भी प्रत्याशी नहीं

डिंपल की राह आसान, बसपा का भी प्रत्याशी नहीं

डिंपल की राह आसान, बसपा का भी प्रत्याशी नहीं लखनऊ : कांग्रेस और भाजपा के बाद अब बसपा ने भी उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी तथा सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के विरुद्ध उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है और इस तरह डिंपल की जीत का रास्ता लगभग साफ हो गया है।

बसपा प्रवक्ता ने आज यहां जारी बयान में कहा, `बसपा ने सपा सरकार के विकास के खोखले दावे का पर्दाफाश करने के लिए कन्नौज लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।` उन्होंने कन्नौज सीट से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारने को समाजवादी पार्टी की परिवारवाद की परम्परा का प्रमाण बताते हुए कहा है कि सपा अपने परिवार की सम्पन्नता को ही विकास मान कर चलती है।

बसपा प्रवक्ता ने कहा है कि उसने कन्नौज उपचुनाव में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का फैसला इसलिए किया ताकि वहां के लोग भी नेहरु-गांधी परिवार के परम्परागत क्षेत्रों अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर के लोगो की ही तरह समाजवादी पार्टी के नेताओं की हकीकत समझ लें, जिनके लिए विकास का मतलब सिर्फ परिवार की सम्पन्नता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 13:51

comments powered by Disqus