Last Updated: Monday, March 25, 2013, 14:14
चेन्नई : तमिलनाडु में डीएमडीके के छह विधायकों को एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। इन विधायकों पर पिछले महीने पार्टी के ही एक असंतुष्ट विधायक पर विधानसभा के भीतर ही हमला करने का आरोप है।
विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने जयललिता की पार्टी में शामिल होने वाले विजयकांत के नेतृत्व वाली पार्टी डीएमडीके के चार बागी विधायकों में एक सी माइकल रोयप्पन पर कथित रूप से हमला करने वाले वीसी चंद्रकुमार, के नालाथाम्बी, डी मुरुगेसन, एस सेन्थिल कुमार, बी पार्थसारथी और आर अरुलसेल्वन को एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित करने की घोषणा की। इन निलंबित विधायकों को तनख्वाह और दूसरी सुविधाएं नहीं मिलेगी।
इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस, डीएमके और सीपीआई :एम: ने सदन से वॉकआउट किया। इससे पहले फरवरी में विधानसभा के एक लघु सत्र के दौरान हुई एक बहस के बाद रोयप्पन पर डीएमडीके के ही साथी विधायकों ने हमला कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 14:14