डीजल कीमतों के विरोध में उतरेगी भाजपा

डीजल कीमतों के विरोध में उतरेगी भाजपा


लखनऊ : डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि और रसोई गैस की उपलब्धता को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी का पुतला फूकेंगे।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि महंगाई से किसान परेशान हैं और इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। प्रदर्शन में राज्य के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

पाठक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूकेंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करेंगे।

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को डीजल की कीमतों में प्रति लीटर पांच रुपये की भारी वृद्धि की गई थी जबकि रसोई गैस की राशनिंग का फैसला किया गया था। सरकार के इस फैसले के बाद से ही तमाम राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया था।

डीजल के दामों में हुई बढोत्तरी और रसोई गैस की उपलब्धता को लेकर किए गए केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जनहित के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से दिशाहीन हो गई है। डीजल के महंगे होने और पहले से ही बिजली की अनुपल्बधता से किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 10:50

comments powered by Disqus