डीजल कीमत नीति पर द्रमुक भी बिफरा

डीजल कीमत नीति पर द्रमुक भी बिफरा

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के डीजल की दोहरी कीमत नीति पर चिंता व्यक्त करने के एक दिन बाद संप्रग सरकार के महत्वपूर्ण घटक द्रमुक ने आज केंद्र से ऐसे प्रतिगामी कदमों को वापस लेने की मांग की है।

द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने अपने बयान में कहा, ‘तेल कंपनियों की दोहरी कीमत नीति प्रतिगामी कदम है जिसे राज्य परिवहन उद्यम प्रभावित होंगे। केंद्र सरकार को इस कदम को तत्काल वापस लेना चाहिए जो समाजवादी नीतियों के खिलाफ है।’ प्रदेश की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस विषय पर कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था और इसे वापस नहीं लिये जाने की स्थिति में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की धमकी दी थी।

करुणानिधि ने थोक उपभोक्ता के लिए डीजल की कीमत को 11.81 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जाने का विषय उठाते हुए कहा कि इससे सरकारी स्वामित्व वाले परिवहन निगमों पर प्रतिदिन 2.32 करोड़ रुपए का भार बढ़ेगा। केंद्र सरकार को गरीबों एवं मध्यम वर्ग के हितों का ध्यान रखना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 26, 2013, 15:06

comments powered by Disqus