Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 08:23
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजी शैलजाकांत मिश्र ने अपने पद से त्यागपत्र देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्त (वीआरएस) की मांग की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी मिश्र पावर कॉरपोरेशन में डीजी के पद तैनात थे जिन्हें हाल ही में स्थानांतरित कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया है कि शैलजाकांत मिश्र ने अपना इस्तीफा प्रदेश सरकार और डीजीपी मुख्यालय को भेज दिया है। उनका रिटायरमेंट मई 2012 में होना था।
गौरतलब है कि शैलजाकांत मिश्र मुलामय सिंह यादव शासनकाल में हुई पुलिस भर्ती घोटाले के कारण उन्हें बसपा सरकार ने पहले निलम्बित कर दिया था जबकि बाद में फिर उन्हें तैनाती दे दी गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:31