Last Updated: Friday, May 10, 2013, 11:24
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के विवादित चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) को विश्वविद्यालय के कार्यकारिणी परिषद ने अंतिम मंजूरी दे दी। इस कार्यक्रम को लेकर अकादमिक क्षेत्र के एक हिस्से में काफी आलोचना हो रही है।
परिषद की बैठक में 21 सदस्यों ने हिस्सा लिया। केवल दो सदस्यों ने इस पर अपनी आपत्ति जताई। पिछली रात डीयू की अकादमिक परिषद ने प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। चार वर्षीय इस कार्यक्रम के पक्ष में 86 सदस्यों ने वोट किया था जबकि छह ने इसके खिलाफ वोट किया था।
डीयू रजिस्ट्रार अलका शर्मा ने कहा कि इन मंजूरियों के साथ ही, पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय कानून के तहत सभी औपचारिक जरूरतें पूरी कर ली गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 11:24