डीसीजीपीसी चुनाव में 42.28 फीसदी मतदान

डीसीजीपीसी चुनाव में 42.28 फीसदी मतदान

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के चुनाव में रविवार को संघर्ष में एक चुनाव एजेंट मारा गया जबकि 42.28 फीसदी मतदान हुआ।

शिरोमणि अकाली दल (बादल) के चुनाव एजेंट हरजीत सिंह की पंजाबी बाग इलाके में पश्चिम विहार के एक मतदान केंद्र के बाहर मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोगों की हरजीत से कहासुनी हुई जो बाद में हिंसक बन गयी।

किसी भूमिका से इनकार करते हुए शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) के प्रमुख परमजीत सिंह सरना ने कहा, ‘हरजीत की प्राकृतिक मौत हुई। मेरी पार्टी के समर्थकों की कोई भूमिका नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सचाई सामने आ जाएगी। वे बस मेरी पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं क्योंकि उनकी हार निश्चित है।’

शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष जत्थेदार मनजीत सिंह ने आरोप लगाया कि हरजीत की पिटाई की गयी और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई।

पैंतालीस वाडरें के चुनाव में 265 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। मतगणना 30 जनवरी को होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 23:14

comments powered by Disqus