डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ छह युवक गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ छह युवक गिरफ्तार

मेरठ : उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने डेढ़ किलोग्राम हेरोइन के साथ छह युवकों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत डेढ़ करोड़ रूपया बताई जाती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को यह कामयाबी वाहन चैकिंग के दौरान तब मिली जब भावनपुर थाना क्षेत्र की हसनपुर पुलिस चौकी के पास काले रंग की बगैर नम्बर प्लेट लगी स्कार्पियों कार को रोका गया। कार में सवार छह युवकों ने भागने की कोशिश की। तलाशी में कार के अंदर से करीब डेढ़ किलोग्राम हेरोइन के अलावा दो तंमचे और दो कारतूस मिले हैं।

गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अभियुक्तों के नाम नीरज कुमार , मुनेश, सतीश सिंह, सोनू उर्फ कुंवरपाल, हेमेन्द्र और दुष्यन्त कुमार हैं। करीब 22 से 27 वर्ष उम्र के सभी अभियुक्त मुरादाबाद और उसके आसपास के जिलों के निवासी हैं।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हेरोइन पंजाब से लाकर उ}ाराखंड ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के शेष साथियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 12:56

comments powered by Disqus