डॉक्टर दंपति के घर छापा,25 करोड़ बरामद - Zee News हिंदी

डॉक्टर दंपति के घर छापा,25 करोड़ बरामद

उज्जैन:  लोकायुक्त की विशेष स्थापना पुलिस ने शुक्रवार को उज्जैन में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें कार्यालय में संलग्न चिकित्सक डॉक्टर  विनोद लहरी तथा उनकी पत्नी डॉक्टर विद्या लहरी के उज्जैन तथा नागदा स्थित निवास पर छापा मारकर 25 करोड रुपये की आय से अधिक सम्पत्ति बरामद की है।

 

डॉक्टर लहरी के उज्जैन में इंदिरा नगर तथा नागदा में सिविल अस्पताल रोड स्थित मकान पर छापा मारा गया जिसमें अभी तक 25 करोड रुपये से अधिक की आय से अधिक सम्पत्ति का पता लगाया जा चुका है तथा इसमें और वृद्धि होने की संभावना है।

 

छापे में डॉक्टर लहरी के दो मकान उज्जैन में दो मकान इंदौर में तथा दो मकान नागदा में होने की जानकारी के अलावा दो गोदाम, एक कोल्ड स्टोरेज, एक पोहा फैक्ट्री, एक पेट्रोल पंप, 150 बीघा जमीन, एक नोट गिनने की मशीन, चार मोटर गाडी चार दो पहिया वाहन, जेवर रखने की गोदरेज की विशेष अल्मारी के साथ साथ लगभग एक दर्जन बैंक खातों का पता चला है। उन्होने बताया कि इन खातों में पिछले दिनों अनेक बडे लेन देन हुए हैं।

 

डॉक्टर दम्पत्ति नागदा में तैनात थे तभी उन्हें विभागीय अनियमितताओं के चलते निलंबित कर संयुक्त संचालक उज्जैन में संलग्न किया गया था। उन्होने बताया कि फिलहाल जप्त किये गये दस्तावेजों की जांच की जा रही है तथा जांच के बाद यह आंकडा और बढ सकता है। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा पिछले छह माह में डाले गये छापों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति का पता लगाया जा चुका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 15:19

comments powered by Disqus