डॉक्टर ने अश्लील MMS बनाकर किया दुष्कर्म!

डॉक्टर ने अश्लील MMS बनाकर किया दुष्कर्म!

पटना : राजधानी पटना में वरिष्ठ चिकित्सक पर एक युवती ने अगवा करके अश्लील एमएमएस बनाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते 26 सितंबर को राजीव नगर थाने में पालीगंज इलाके की एक युवती ने कंकडबाग में एक निजी क्लीनिक चलाने वाले रमेश प्रसाद सिंह और उनके दो मित्र पर अगवा कर अश्लील एमएमएस बनाने और कई दिनों तक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। मामले की छानबीन चल रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि युवती के परिजनों ने बीते 26 सितंबर को चिकित्सक सिंह के खिलाफ अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब युवती चिकित्सक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा रही है।

उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है। इस संबंध में युवती का बयान लिया गया है। उसे चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल उसका इलाज दानापुर के रेलवे अस्पताल में चल रहा है। कांत ने बताया कि चिकित्सक का भी पूर्व में बयान लिया जा चुका है और उन्होंने इससे इनकार किया है।

वहीं, आरोपी चिकित्सक के दामाद अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सिंह अभी दिल का आपरेशन के बाद अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती है। अभी वह किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है। स्वस्थ होने पर वह अपना पक्ष रखेंगे। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने अगस्त माह में युवती का गाल ब्लैडर में पथरी का आपरेशन किया था। इस दौरान युवती का अश्लील एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करते हुए सिंह और उनके दो सहयोगियों ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 14:13

comments powered by Disqus