Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 13:25
गाजियाबाद: मोदीनगर इलाके में 22 वर्षीय एक लड़की से एक डॉक्टर द्वारा शादी का झांसा देकर कथित बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि लड़की ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि डॉक्टर गजेंद्र सेंगर ने उसका अश्लील एमएमएस भी बना लिया ।
सूत्रों के अनुसार, मेरठ के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत आरोपी डॉक्टर निवाडी में अपना क्लिनिक भी चलाता है । अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया । लड़की मेरठ के मोइउद्दीन इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है ।
अपनी शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि वह वर्ष 2008 में उपचार के लिए अक्सर निवाडी स्थित गजेंद्र के क्लिनिक जाती थी । धीरे- धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई और फिर संबंध विकसित हो गए ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी डॉक्टर ने शादी का झांसा दे कर लड़की से कई महीने तक कथित बलात्कार किया और अश्लील एमएमएस बना लिया । लड़की ने हमें बताया कि गजेंद्र ने उससे शादी का वायदा किया था, लेकिन उसने वायदा पूरा नहीं किया ।’ उन्होंने कहा, ‘उसने लड़की को धमकी दी कि यदि उसने संबंधों के बारे में किसी को बताया तो वह उसका एमएमएस जारी कर देगा ।’ दूसरी ओर, डॉक्टर के परिजनों ने लड़की के आरोपों को खारिज किया है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 13:25