Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 13:17

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के हजारों यात्रियों को गुरुवार को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तकनीकी गड़बड़ियों के चलते ब्लू लाइन की मेट्रो ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थीं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। पश्चिम दिल्ली के द्वारका को उत्तर प्रदेश के नोएडा व वैशाली से जोड़ने वाले व्यस्ततम मेट्रो रूट के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ रही।
दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, "राजौरी गार्डन के पास सुबह 10.40 बजे के करीब ट्रैक सर्किट प्रणाली में आई तकनीकी दिक्कत के कारण मेट्रो ट्रेनों के परिचालन में विलम्ब हुआ। अब इस तकनीकी खामी को दूर कर लिया गया है।" अधिकारी ने बताया कि इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में 15 मिनट की देरी हुई। 49 किलोमीटर लम्बी ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो यातायात का सबसे लम्बा रूट है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 13:17