Last Updated: Friday, August 16, 2013, 14:52

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के करोल बाग और आर.के आश्रम मार्ग स्टेशन के बीच ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी आ जाने से शुक्रवार को सैंकड़ों यात्री फंसे रहे। इससे प्लेटफार्म पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ जमा हो गई। पश्चिमी दिल्ली के द्वारका को उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं वैशाली से जोड़ने वाले इस व्यस्त मार्ग पर स्थित स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ रही।
दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, "लाइन 3 (द्वारका से नोएडा सिटी सेंटर) और लाइन 4 (युमना बैंक से वैशाली) की मेट्रो सेवा इलैक्ट्रिक लाइन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने की वजह से तीन छोटे-छोटी दूरियों में चल रही है।"
दिल्ली मेट्रो के अतिव्यस्त राजीव चौक स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ी है।
अधिकारी ने कहा, "मेट्रो द्वारका सेक्टर 21 से करोल बाग स्टेशन और बाराखंभा से नोएडा सिटी सेंटर एवं वैशाली के लिए जा रही है। आर.के.आश्रम मार्ग और करोल बाग मेट्रो स्टेशन में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने से एक लाइन में ही मेट्रो चल रही है।"
मेट्रो की देरी और तकनीकी गड़बड़ी के बारे में सूचित करने के लिए अधिकारी सभी स्टेशनों पर नियमित घोषणा करा रहे हैं।
49 किलोमीटर की ब्लू लाइन में 43 स्टेशन स्थित हैं, जिनमें से अधिकांश घनी आबादी वाले इलाके हैं। यह दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 14:52