Last Updated: Friday, October 12, 2012, 12:10
भोपाल: तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास नीति 2012 में प्रदेश को तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के मुख्य केन्द्र क रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके लिये चुनी हुई संस्थाओं का आदर्श संस्था के रूप में उन्नयन किया जाएगा। इन संस्थाओं से वैश्विक स्तर की प्रशिक्षित जन-शक्ति तैयार करने के साथ ही इनकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग भी की जाएगी। चुनी हुई संस्थाओं में कम से कम छह पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा। पाठ्यक्रमों की मान्यता राष्ट्रीय एजेंसियों से दी जाएगी। इन संस्थाओं में इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूशयन-इंटरेक्शसन, सेल एवं उद्यमिता विकास केन्द्र होंगे। यह संस्थाएं उन्नयन के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग भी ले सकेगी।
उन्होंने बताया कि योजना में जिला मुख्यालय स्थित आटीआई, संभाग मुख्यालय स्थित 10 स्वशासी पालीटेक्निक महाविद्यालय एवं चार स्वशासी इंजीनियरिंग महाविद्यालय को किसी क्षेत्र विशेष में उन्नयन कर आदर्श संस्था के रूप में विकसित किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यमान संस्थाओं में निजी निवेशकर्ता द्वारा इंडस्ट्री लिंक पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए अलग से योजना बनाई जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 12:10