तनख्वाह को लेकर नोएडा में गोलीबारी, तोड़फोड़

तनख्वाह को लेकर नोएडा में गोलीबारी, तोड़फोड़

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 108 में लोटस बिल्डर के कार्यालय में आज तनख्वाह के लिए मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है। आरोप है कि मजदूरों को कई दिनों का वेतन नहीं मिला था और इसी से गुस्साए मजदूरों ने बिल्डर के कार्यालय पर हमला बोल दिया। हंगामे के बीच वहां पर मौजूद एक गार्ड ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक मजदूर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद गुस्साए मजदूरों ने वहां खड़ी मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों में आग लगा दी। घंटों चले हंगामा के दौरान मजदूरों ने जमकर तोड़फोड़ की।

First Published: Saturday, April 27, 2013, 14:07

comments powered by Disqus